मंडाविया ने पैरालंपिक खेलों में भाग लेकर स्वदेश लौटे खिलाड़ियों से की मुलाकात

नयी दिल्ली 05 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय खेल मंत्री डा़ मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों में भाग लेकर स्वदेश लौटे खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी।

आज यहां इस अवसर पर डॉ. मंडाविया ने पैरा खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रशंसा और सम्मान व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे आज पैरालंपिक में पहली बार भाग लेने वाले छह एथलीटों से मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं दीप्ति को इस सम्मान कार्यक्रम में पहली बार पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं। बाकी सभी को, मैं भविष्य के पैरालंपिक के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि आप भी पदक जीतेंगे। याद रखें, खेलना सिर्फ पदक जीतना भर नहीं है, आप में से प्रत्येक ने जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है और विजेता के रूप में उभरे हैं। आप सभी भारत के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”

वहां उपस्थित लोगों में एथलीट दीप्ति जीवनजी, जिन्होंने पैरालंपिक में अपने पदार्पण पर महिलाओं की 400 मीटर टी20 श्रेणी में कांस्य पदक जीता, और उनके साथ पदार्पण करने वाले साथी एथलीट रवि रोंगाली (पुरुषों का शॉटपुट एफ40), राक्षिता राजू (महिलाओं का 1500 मीटर टी11), कंचन लखानी (महिलाओं का डिस्कस थ्रो एफ53), साक्षी कसाना (महिलाओं का डिस्कस थ्रो एफ55), और मनु (पुरुषों का शॉटपुट एफ37), और उनके कोच राहुल बालकृष्ण, सुरेश कुमार कुरुबा, सुनील लखानी, और एस्कॉर्ट शामिल थे।

उन्होंने कहा पेरिस पैरालंपिक में असाधारण प्रतिभा से तिरंगे का परचम लहराने वाले ये सभी खिलाड़ी हमारे देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेंगे।

दीप्ति की प्रतिभा को हैदराबाद में साई कोच एन रमेश ने पहचाना और दीप्ति ने 2019 में पैरा-एथलेटिक्स में अपनी यात्रा शुरू की। वह 2018 से खेलो इंडिया की एथलीट हैं और अब टॉप्स एथलीट हैं। कम समय में, उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है, जिसमें एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक और 2024 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक शामिल है, जहां उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा। घरेलू स्तर पर, उन्होंने 2020 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दो पदक जीतकर अपनी पहचान बनाई।

सम्मान कार्यक्रम के बाद दीप्ति ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैं देश के लिए पदक जीत सकी। मैंने अभी कांस्य पदक जीता है, लेकिन अगली बार मैं स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करूंगी।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय धावक दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

Next Post

संगठन पर्व सबसे बड़ा त्यौहार, इसे ऐतिहासिक बनाएंगे : भारत सिंह

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *भाजपा घर-घर पहुंचकर सदस्यता अभियान को साकार करेगी* ग्वालियर। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर पत्रकार-वार्ता में कहा कि 2 सितंबर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री […]

You May Like