पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
भोपाल, 5 सितंबर. गौतम नगर स्थित जेपी नगर ब्रिज पर गुरुवार सुबह एक मजदूर की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि अभी तक हत्या का सही कारण सामने नहीं आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है, जबकि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि विवाद के चलते उसने पत्थर से हमला किया था. फिलहाल पुलिस हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लगा पाई है. जानकारी के अनुसार शेख नसीम (50) अटल अयूब नगर, थाना गौतम नगर में रहते थे और मजदूरी करते थे. गुरुवार सुबह वह मजदूरी करने के लिए पीठे पर जाने का कहकर घर से निकले थे. कुछ समय बाद उनकी लाश जेपी नगर और करोंद मंडी के बीच ओवर ब्रिज पर बस स्टाप के पास पड़ी मिली. लाश के पास ही खून से सना हुआ बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. घटनास्थल के असापास पूछताछ करने पर पता चला कि सुबह करीब 8 बजे शेख नसीम का अक्षय लोधी नामक युवक से विवाद हुआ था. विवाद के बाद अक्षय ने शेख नसीम के सिर पर पत्थर से हमला किया था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया पुलिस ने अक्षय लोधी का पता लगाया तो मालूम चला कि वह विदिशा का रहने वाला है और करोंद इलाके में किराए से रहता है. उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया. पूछताछ में अक्षय ने शेख नसीम पर पत्थर से हमला करने की बात स्वीकार कर ली. उसका कहना था कि वह शेख नसीम को पहले से नहीं जानता है. घटना के समय उसका शेख से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पत्थर उठाकर मार दिया था. इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि लूटपाट के इरादे से शेख नसीम पर हमला किया गया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.