किसान उतरे सडक़ पर, अबकी बार – सोयाबीन 6 हजार पार, लगे सडक़ पर नारे, उचित दाम की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन    

कुकड़ेश्वर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के किसानो को बार बार वचन दिया था कि हमारी सरकार बनते ही, मप्र के किसानो की आय दोगुणी की जायेगी। पर आज तक किसानो की आय दोगुणी न होकर, महंगाई कई गुणा बढ़ गई है। वंही किसानो की मुख्य फसल सोयाबीन का समर्थन मूल्य भी 6 हजार किया जाये, क्योकि सोयाबीन फसल में खर्च अधिक है और किसानो को नुकसानी भूगतनी पड़ रही है। इसी को लेकर कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी एवं मंडलम कांग्रेस कमेटी द्वारा सोयाबीन 6000 रु के समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग को लेकर भारत माता चौराहा कुकड़ेश्वर पर एकत्रित होकर, किसानो की पीढ़ाओ पर उद्बोदन देते हुए, तहसील टप्पा कार्यालय पर ज्ञापन राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे को सौंपा गया। जिसमे कांग्रेस नीमच जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, प्रदेश महामंत्री मंगेश संधई, कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मालवीय, मण्डलम् अध्यक्ष अमृत पंचोली, मोन्टी बना रामपूरा, आर. सागर कछावा, राधेश्याम मालवीय, विजय श्रीमाल, प्रमोद मालवीय, बलवन्त खींची, रिंकू भानपिया, महेश टोडावाल, भागीरथ मालवीय, जसवन्तसिंह चन्द्रावत, सम्पत गरासिया, मानसिंह बंजारा, दिनेश राठौर, कैलाश राठौर बडक़ुआ, यशवन्त दायमा, राधेश्याम धाकड़ चौकडी, ज्ञानसिंह, प्रकाश गरासिया, बादर डायली, हीरालाल सरपंच, अशोक भदवा, अर्जुन खानखेड़ी, सुरेश कंजार्डा, हीरालाल धाकड, लालाराम गुर्जर, भागीरथ रावत, देवीलाल, राधेश्याम तलाऊ, गोविन्द बिलोदीया, दिनेश पाटीदार, कैलाश पाटीदार, अनिल पाटीदार आदि सैकेंडो कार्यकर्ता एवं किसान ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा।

Next Post

प्रमाण पत्र देने से पूर्व सिख समुदाय की बात सुनी जाए, 6 को रिलीज नहीं होगी कंगना की फिल्म 

Tue Sep 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने किया याचिका का निराकरण   जबलपुर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म इमरजेंसी का प्रसारण रोके जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। याचिका की […]

You May Like

मनोरंजन