दतिया: यहाँ के बालाजी मंदिर में लाखों की चोरी का मामला सात दिन बाद भी नहीं सुलझा है। वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने मेन चौराहे पर चार घंटे तक चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 300 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया। चक्काजाम से झांसी, दतिया और भांडेर मार्ग के यात्री प्रभावित हुए।
जानकारी के अनुसार, 2-3 जनवरी की रात को चोरों ने सूर्य मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर सूर्य यंत्र और दान पेटी से नकदी चुराई थी। स्थानीय पुलिस ने पहले तीन दिन में मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को मेन चौराहे पर चक्काजाम कर दिया।जाम की स्थिति को दतिया एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई की मध्यस्थता से सुलझाया गया। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा को ग्रामीणों ने सोमवार तक मामला सुलझाने की बात कही है।