अंकित कुमार का शतक से हरियाण ने बनाये 263 रन

कोलकाता (वार्ता) कप्तान अंकित कुमार (136) रनों की शतकीय पारी के दम पर हरियाणा ने रविवार को रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले के दूसरे दिन मुंबई के लिए पांच विकेट पर 263 रन बना लिये है। वह अभी भी मुंबई के पहली पारी के स्कोर से 52 रन पीछे है।

मुम्बई ने कल के आठ विकेट पर 278 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में सुमित कुमार ने शतक की ओर बढ़ रहे तनुष कोटियान (97) को आउट कर मुम्बई को नौवां झटका दिया। उस समय टीम का 296 रन था। इसके बाद दसवें विकेट के रूप में रॉयस्टन डायस (सात) रन बनाकर आउट हुये। मुम्बई ने पहली पारी में 88.2 ओवर में 315 रन बनाये।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की लक्ष्य दलाल और कप्तान अंकित कुमार की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने लक्ष्य दलाल (34) को आउट कर मुम्बई को पहली सफलता दिलाई। यशवर्धन दलाल (36), हिमांशु राणा (तीन) और निशांत सिंधु (20) रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय हरियाण ने पांच विकेट पर 263 रन बना लिये थे ओर रोहित शर्मा (नाबाद 22) और अनुज ठकराल (पांच) क्रीज पर मौजूद थे। हालांकि हरियाणा अभी भी मुम्बई के पहली पारी के स्कोर से 52रन पीछे हैं।

मुम्बई के लिए शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने दो-दो विकेट लिये। शार्दुल ठाकुर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

चोटिल पीवी सिंधु बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप नहीं खेलेंगी

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप (बीएएमटीसी) 2025 में भाग नहीं लेंगी। पीवी सिंधु को चार फरवरी को गुवाहाटी में प्रशिक्षण शिविर […]

You May Like