सवा दो लाख का गांजा पकड़ाया

दो तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो 804 गांजा जब्त

जबलपुर: कोतवाली-तिलवारा और क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 11 किलो 804 ग्राम गांजा कीमती लगभग सवा दो लाख रूपये का जब्त किया गया। साथ ही एक मोबाइल सायकिल भी जब्त हुई है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस उसने पूछताछ कर रही है कि गांजे की खेप कहां से मिली और इसकी सप्लाई कहां होने वाली थी।

कोतवाली टीआई भुवन प्रसाद देशमुख ने बताया कि  गांजा लेकर बेचने के लिये पावर हाउस के सामने उखरी रोड़ कोतवाली में घूम रहे पारस गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता 26 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर कैलाशपुरी थाना गोरखपुर को क्राइम ब्रांच के साथ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही  करते हुए पकड़़ा गया। बोरी की तलाशी लेने पर 10 किलो 576 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 2 लाख 11 हजार रूपये का मिला।इसी प्रकार तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि  क्राईम ब्रांच के साथ ग्राम रामपुर नकटिया में   दबिश देकर विशनसिंह गोंड़ 31 वर्ष निवासी रामपुर नकटिया को पकड़ा गया।  जिसके कब्जे से 1 किलो 228 ग्राम गांजा कीमती लगभग 25 हजार रूपये का बरामद हुआ है।

Next Post

ओडिशा सरकार चक्रवाती तूफान “दाना” से निपटने के लिए तैयार

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (वार्ता) ओडिशा सरकार चक्रवाती तूफान “दाना” से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चक्रवाती तूफान दाना राज्य के तट से 24 अक्टूबर को टकरा सकता है। राज्य के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी […]

You May Like