भोपाल, २९ सितंबर. हनुमानगंज पुलिसर ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के ४ दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी के २ दर्जन अपराध पहले से दर्ज हैं. इसके अलावा वह आम्र्स एक्ट और आबकारी में भी गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक इलाका भ्रमण के दौरान कबाडख़ाना के पास एक युवक स्कूटर ले जाते हुए दिखाई दिया. संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा. स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर उसे पकड़़ा गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम सलमान खान उर्फ सल्लू पुत्र मोहम्मद रफीक (२५) निवासी न्यू आरिफ नगर थाना गौतम नगर बताया. उसके पास मौजूद स्कूटर के बारे में पूछताछ करने पर पहले तो उसने टाल मटोल करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो सुबह के समय प्लेटफार्म क्रमांक ६ के सामने से चोरी करना स्वीकार कर लिया. आरोपी को थाने लाकर पूछताछ करने पर कुछ दिन पहले सुभाष नगर फूटा मकबरा से स्कूटर, करीब डेढ़ महीने पहले दवा बाजार से मोटर सायकिल होंडा ड्रीम और सब्जी मंडी गुरुद्वारा के पास एक स्कूटर चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाकी दोपहिया वाहन भी बरामद कर लिये. इस प्रकार उससे तीन स्कूटर और एक बाइक जब्त की गई है.
You May Like
-
5 months ago
क्या सचमुच जंगल राज से मुक्त हुआ बिहार ?
-
5 months ago
झूठे लोभ लुभावने वादे वाला बजटः देवेन्द्र शर्मा
-
6 days ago
स्थानीय उद्योगों को मिलेगी प्राथमिकता: यादव