कमलनाथ के बंगले पहुंची तीन थाने की पुलिस

निज सचिव सहित एक अन्य पर मामला दर्ज, पूछताछ करने के लिए पहुंची थी पुलिस

छिंदवाड़ा. विगत दिवस पुलिस और आबकारी विभाग ने पाढुंर्णा के कांग्रेस विधायक के घर दबिश देकर तलाशी ली थी वहीं आज भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू की शिकायत के बाद तीन थानों की पुलिस शिकारपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले जांच करने पहुंची. कमलनाथ के निज सचिव आर के मिगलानी पर छिंदवाड़ा से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने अश्लील वीडियों वारयल करने का आरोप लगाया है, बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि उनका फर्जी अश्लील वीडियों बनवाया गया है जिसे वायरल करने के लिए आरके मिगलानी और एक अन्य युवक ने मिलकर एक पत्रकार को रुपए का लालच दिया था. उक्त शिकायत के बाद तीन थानों की पुलिस कमलनाथ के बंगले निज सचिव आरके मिगलाने से पूछताछ करने के लिए पहुुंची थी लेकिन श्री मिगलानी का स्वास्थ्य ठीक नही होने पर . पुलिस ने आरके मिगलानी को नोटिस जारी किया है कि वे पुलिस के समक्ष उपथित होवे . कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्यानी ने बताया कि सुदेश नागवंशी की शिकायत पर आरके मिगलानी और एक अन्य के खिालफ धारा 67एआईटी एक्ट, 188, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

Next Post

मुस्लिम पक्ष ने कहा मजार के नीचे तहखाना नहीं असली मजार है

Mon Apr 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धार । भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। सर्वे का आज 25वां है। आज 18 अधिकारियों ने 20 मजदूरों के साथ सुबह 8 बजे परिसर में प्रवेश किया। इस दौरान दोनों पक्षकार भी मौजूद […]

You May Like