श्रीनगर, 31 अगस्त (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट(पीडीएफ) प्रमुख महबूबा मुफ्ती को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
श्री अब्दुल्ला ने सुश्री मुफ्ती द्वारा प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी को लेकर उनकी पार्टी पर कटाक्ष किये जाने पर यह टिप्पणी की।
उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा, “’अल्लाह उन्हें (महबूबा) सुरक्षित रखे। उंगलियां उठाने से कुछ हासिल नहीं होगा, बल्कि उन्हें देश की सुरक्षा और उसे आगे बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारने के लिए जमात को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, “’मैं विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने के लिए जमात को बधाई देता हूं।”
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुश्री मुफ्ती ने जमात पर प्रतिबंध हटाने को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जम्मू-कश्मीर चुनावों में ‘हराम” (निषिद्ध)’ और ‘हलाल (अनुमेय)’ व्यवस्था शुरू करने का आरोप लगाया।
प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के चार पूर्व सदस्य पुलवामा, कुलगाम, देवसर और जैनापोरा विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
असम विधानसभा की ओर से शुक्रवार की नमाज के लिए अवकाश समाप्त करने पर श्री अब्दुल्ला ने कहा , “समय आयेगा जब यह बदल जाएगा। अच्छी चीजें फिर से वापस आयेंगी। इस देश में विविधता में एकता है।”