यादव आज ‘विमुक्ति दिवस कार्यक्रम’ में होंगे शामिल

भोपाल, 31 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज विमुक्ति दिवस पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस आयोजन में पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और मधयप्रदेश राज्य विमुक्त, घुमंतु और अर्द्ध घुमंतु जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के अंतर्गत कुल 51 जातियां शामिल हैं। इन 51 में से 30 को घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय एवं 21 जातियों को विमुक्त समुदाय में वर्गीकृत किया गया है। इन 51 में से 14 अनुसूचित जाति एवं 10 अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है, शेष 27 अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत आती है।

इसके पहले डॉ यादव सुबह भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के ‘संगठन पर्व’ सदस्यता अभियान के अंतर्गत बूथ कार्यशाला को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर को स्थानीय रविंद्र भवन में विमुक्ति दिवस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

शाम को वे जनजातीय संग्रहालय में बुंदेली समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Next Post

खडगे ने प्रणब मुखर्जी को पुण्यतिथि पर किया नमन

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 31 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए आज राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री खडगे ने पूर्व […]

You May Like