पुरानी छावनी में तेंदूआ की दहशत

ग्वालियर। शहर से लगे पुरानी छावनी के रिहायशी इलाके में तेंदूआ की दहशत फैल गई है। एक मकान मालिक ने घर की छत से अनजान वन्यजीव की वीडियों भी बना ली है, जो दो दिन से वायरल हो रही है।

वीडिया और मीडिया सूत्र के आधार पर गुरूवार को वन विभाग की टीमों ने बताये स्थान पर सर्चिंग की। मौके पर कोई वन्यजीव तो नहीं मिला, लेकिन यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि बिल्ली व भेड़िया प्रजाति का कोई जानवर है, जो इस क्षेत्र से गुजरा है। जबकि मकान मालिक प्रीतम सिंह जाटव का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं देखा गया है बल्कि पूर्व में भी दो-चार बार देखा गया है। देखने पर भेड़िया या तेंदूआ लगता है। बगल में एक छोटा नाला है जिसमे से होकर गुजरता हुआ दिख रहा है। पूंछ मोटी है और दूर से देखने पर तेंदूआ या चीता नजर आ रहा है।

Next Post

जिलाधिकारी जनता से मिलने का समय निश्चित करे और समस्या का निवारण करें: प्रभारी मंत्री 

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रभारी मंत्री शाह ने आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों को दिये निर्देश झाबुआ। प्रदेश की डा. मोहन यादव सरकार ने मंत्रियों को जिले का प्रभार 15 अगस्त के पूर्व सौप दिये थे, जिसमें झाबुआ के प्रभारी मंत्री […]

You May Like