टीकमगढ़, 05 अप्रैल लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता का अटूट विश्वास है, जिसका परिणाम है कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह है। टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र इस बार जीत का इतिहास रचेगा और श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायेंगे।
श्री उपाध्याय ने यह बात यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री उपाध्याय ने टीकमगढ़ में विभिन्न बैठकों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत का कद वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ा है। भारत का लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने गरीबों का जीवन बदलने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत को विकसित राष्ट्र और विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत आने वाले समय में दुनिया का नेतृत्व करेगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है। यह चुनाव भारत को विकसित एवं विश्व गुरू बनाने का चुनाव है। इसलिए हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें। आपके प्रयास से श्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने इस बार भाजपा की तरफ से जनता चुनाव लड़ रही है।
लोकसभा चुनाव प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कराकर वहां भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कराई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आज हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने जहां सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का काम किया है वहीं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का जीवन स्तर सुधार रहे है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमित नुना और लोकसभा संयोजक विवेक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।