खजुराहो से अंतिम दिन दस अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

पन्ना, 05 अप्रैल  मध्यप्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र से अंतिम दिन आज समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी मीरा यादव सहित दस अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

इसके पूर्व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से पन्ना जिला मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में गत 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। इस अवधि में 19 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए। भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने चार और राजा भइया प्रजापति ने दो नामांकन दाखिल किए हैं। पांच अप्रैल को नामांकन की जांच की जाएगी, जबकि 6 एवं 8 अप्रैल को अभ्यर्थी अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे।

नामांकन जमा करने के अंतिम दिवस आज 10 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इनमें समाजवादी पार्टी (इण्डिया गठबंधन) से मीरा यादव, राष्ट्रीय जनसंचार दल से केशकली, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से नंदकिशोर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (राजपा) से मोहम्मद इमरान द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जबकि बतौर निर्दलीय अभ्यर्थी फिरोज खान, मनसुख लाल कुशवाहा, जय सींग, बिटइया अहिरवार, विपिन दुबे, अवनीश तिवारी ने नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व 3 अप्रैल को 7 और 2 अप्रैल को 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था, जबकि 28 एवं 30 मार्च को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किए गए।

Next Post

युवक की गोली मारकर हत्या

Fri Apr 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड, 05 अप्रैल  मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के भारौली तिराहे पर आज सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार 26 वर्षीय लव सिंह तोमर को सुबह […]

You May Like

मनोरंजन