जानापाव के इतिहास व महत्ता को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने जल गंगा अभियान की प्रगति की समीक्षा की

इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रदेश में चल रहे जल गंगा अभियान की प्रगति की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस अवसर पर भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव वीरा राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जल गंगा अभियान की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर में वृक्षारोपण अभियान की तैयारी जल्द से जल्द पूरी कर लें. इंदौर जिले में स्थित भगवान श्री परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव की महत्ता एवं इसके इतिहास के बारे में जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये.

उन्होंने निर्देश दिये कि कान्ह नदी के शुद्धिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने इंदौर के रामसर साइट की जानकारी भी ली. डॉ यादव ने पातालपानी की साफ सफाई पर भी ध्यान देने और नदियों के किनारों से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर इंदौर से सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपक सिंह, आई.जी. श्री अनुराग, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा तथा गोलू शुक्ला, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील मेहता, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार शामिल हुये.

महापौर ने कार्यों की जानकारी दी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इंदौर शहर में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. कलेक्टर आशीष सिंह ने पौधरोपण अभियान की तैयारी के बारे में बताया. सांसद श्री लालवानी ने भी अभियान के संबंध में चर्चा की

Next Post

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए भी होगी लाभदायकः मुख्यमंत्री

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो के लिए मिलेगी हवाई सुविधा मुख्यमंत्री ने किया डिजिटल टिकट विंडो का शुभारंभ इंदौर: पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा पर्यटन के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य और शिक्षा के […]

You May Like