जिलाधिकारी जनता से मिलने का समय निश्चित करे और समस्या का निवारण करें: प्रभारी मंत्री 

प्रभारी मंत्री शाह ने आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों को दिये निर्देश

झाबुआ। प्रदेश की डा. मोहन यादव सरकार ने मंत्रियों को जिले का प्रभार 15 अगस्त के पूर्व सौप दिये थे, जिसमें झाबुआ के प्रभारी मंत्री डा कुंवर विजय शाह को बनाया गया था, लेकिन वे किन्ही कारणों से अभी तक जिले का दौरा नही कर पाये थे, जिसके कारण जिला स्तर पर शासन की योजनाओं को गति देने के साथ ही प्रशासन में कसावट लाने का उददेश्य पूरा नही हो पा रहा था। शाह द्वारा जिले का दौरा नही करने से जिले की निगरानी और स्थानीय मुद्दांे को सरकार के संज्ञान में लाने में विलंब भी हो रहा था। साथ ही प्रभारी मंत्री का दौरा नही होने के कारण ना तो समीक्षा बैठके और ना ही जियोस की बैठक हो पाई। दुसरी तरफ कई योजनाओं के प्रस्ताव के साथ ही कर्मचारियों के तबादलों में प्रभारी मंत्री की अनुशसा आवश्य होती है, वे सभी काम प्रशासन स्तर पर रूके पडे है, लेकिन अब रूके सभी काम को गति मिलने की उम्मीद जगी है, क्योकि 29 अगस्त को प्रभारी मंत्री शाह झाबुआ के दौरे पर आये और उनकी अध्यक्षता में जिला पंचायत के नवीन सभाकक्ष में सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित कर झाबुआ को विकास की राह में आगे बढाने की बात कही।

जिलाधिकारी जनता से मिलने का समय निश्चित करें

बैठक में प्रभारी मंत्री शाह ने निर्देशित किया की सभी जिलाधिकारी आम जनता से मिलने का समय निश्वित करे और उस समय में समस्या का निवारण करें, जनता के प्रति संवेदनशीलता अपनाए और रात्रि विश्राम करे, जिससे जिले की समस्या को नजदीक से समझ कर उसका निराकरण कर सके। प्रभारी मंत्री द्वारा समस्त विभाग की समीक्षा प्रत्येक अधिकारी से वन टू वन चर्चा करके की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मंें झाबुआ मंें विकास की राह में आगे बढ़ाना है। जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में सुविधाओं से संबंधित जितनी मांग है उनका प्रस्ताव बना कर भेजे, हवाई पट्टी के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाये। जिले में सिंचाई की सुविधा एवं उसके हेतु स्थायी बिजली कनेक्शन का डेटा प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक खेत में विभाग की ओैर से सौर ऊर्जा हेतु सोलर पेनल का प्रस्ताव भेजा जाए। मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग से जिले में नवाचार कर स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि मत्स्य पालन के माध्यम से हम आदिवासी भाई-बहनों के जीवन में परिवर्तन लाये। सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने विभाग द्वारा जिले भर किये जा रहे नवाचारों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की जिले में स्कूली स्तर पर जाति प्रमाण पत्र बनाने की पहल की गयी, साथ ही ड्रॉप आउट छात्रों को पुनः शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयासों के बारे में बताया। इस दौरान सांसद अनिता चौहान, कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, जिपं सीईओं जितेंद्रसिंह चौहान, जिपं अध्यक्ष सोनल भाबर, भाजपाध्यक्ष भानु भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

29 झाबुआ-1- आयोजित समीक्षा बैठक

Next Post

हथाईखेड़ा डेम से बरामद हुआ युवक का शव 

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुधवार रात पत्नी से हुआ था विवाद भोपाल, 29 अगस्त. पिपलानी पुलिस ने गुरुवार की शाम हथाईखेड़ा डेम से एक युवक की लाश बरामद की. शव की पहचान के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई […]

You May Like