लेफ्टिनेंट जनरल ने किया सीओडी का दौरा

परिचालन और प्रशासनिक तैयारियां देखी, उपकरणों की समीक्षा

जबलपुर:मध्य भारत एरिया  के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने देश के सबसे बड़े डिपो में से एक गोला-बारूद डिपो सीओडी जबलपुर का दौरा किया। जनरल ऑफिसर कमांडिंग को सीओडी जबलपुर के कमांडेंट ब्रिगेडियर वसंत कुमार ने चल रही परिचालन और प्रशासनिक तैयारियों के बारे में जानकारी दी। यह विजिट भारतीय सेना की परिचालन तैयारियों और प्रभावशीलता का समर्थन करने में डिपो द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत द्वारा की गयी सीओडी जबलपुर की विजिट अपने रक्षा कर्मियों और उपकरणों के उचित रखरखाव,आपूर्ति और रसद समर्थन के उच्चतम मानक सुनिश्चित करने में सेना की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है। जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने सुरक्षा संबंधी उपकरणों और उपकरणों की संवेदनशील प्रकृति की भी समीक्षा की। जनरल ऑफिसर ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राष्ट्रीय कैडेट कोर को सेवा और ट्रेनिंग के लिए हथियार प्रदान करके राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए ब्रिगेडियर वसंत कुमार सहित सीओडी जबलपुर के सभी रैंकों और सिविल स्टाफ की सराहना की।
फैक्ट्री-गोदाम में हुए धमाकों भी चर्चा, प्रशंसा
इसके अतिरिक्त अपनी इस विजिट के दौरान उन्होंने कुछ दिनों पहले, जबलपुर के स्क्रैपयार्ड गोदाम और छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाकों का भी जिक्र किया, जिसमे जान-माल की हानि हुई थी। नागरिक प्रशासन के अनुरोध के आधार पर सीओडी जबलपुर की टीम ने इन स्थानों पर जांच-पड़ताल की थी। खतरनाक यूएक्सओ को हटाने के साथ  बमों को डिफ्यूज किया था। जिस पर लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने सीओडी जबलपुर की पूरी टीम की प्रशंसा की।
सैनिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना
लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने दुनिया भर में चल रहे टकराव के उदाहरण देकर युद्ध और संघर्षों में इन्वेंट्री प्रबंधन और आपूर्ति परिवर्तन प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। जनरल अफसर का यह दौरा डिपो के सैनिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया, जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा। निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने और सेना की परिचालन क्षमताओं को प्रभावित करने वाले किसी भी मुद्दे को संबोधित करने के मद्देनजर यह दौरा आवश्यक था।

Next Post

डेढ़ दशक में भी नही बन पाई सोनी एवं नाई बस्ती की पहुंच मार्ग

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत भाऊखंाड़ का मामला, बस्ती के सैकड़ों ग्रामीण परेशान सिंगरौली : पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत भाऊखंाड़ स्थित सोनी एवं नाई बस्ती में डेढ़ दशक से पहुंच मार्ग का निर्माणकार्य चल रहा […]

You May Like