खजराना क्षेत्र में बढ़ रहा नशे का व्यापार
इंदौर: पिछले कुछ दिनों से नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने मोर्चा खोल रखा है. फिर भी नशा माफिया अपने नशे के व्यापार को और भी फैला रहे है. वही पुलिस को नाकामियाबी मिल रही है जो चिंता की बात है.पिछले कई वर्षो से नशा माफियाओं ने मोहल्लें और बस्तियों को अपना निशाना बना रखा है. वे यहां अशिक्षित और बेरोज़गारों को अपना निशाना बनाते है. इन दिनों खजराना क्षेत्र में पिछले दिनों के मुकालबे नशे का व्यापार बढ़ा है. एक जानकारी के अनुसार नशा माफियाओं द्वारा खजराना के निम्न वर्ग क्षेत्रों को टारगेट किया हुआ है.
यहां लोग ऐसे युवाओं पर नज़र रखते है जो बेरोज़गार है. उन्हें पैसों को लालच देते हुए अपने साथ कर लेते हैं. यहां युवा उनके छोटे नशा माफिया बन जाते है और यही युवा गली-गली में पहुच कर छोटे बच्चों को नशे की लत लगा देते हैं. बताया जाता है इन नशे के व्यापार में महिलाए भी लिप्त होती जा रही है जो बड़ी चिंता का विषय है. खजराना क्षेत्र में चल रहे इस गोरखधंधा आखिर कैसे फल फूल रहा है. यहां पुलिस प्रशासन पर भी कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. इतना ही नहीं जब दबे छुपे नशा माफियाओं की ख़बर दी जाती है तब थोड़ी बहुत कार्रवाई कर मामला रफा दफा कर दिया जाता है. यहां भी कैसे हो जाता है जो समझ के परे तो नहीं क्योंकि जनता सब जानती है.
इनका कहना है
नशाखोरी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इससे युवाओं के अलावा छोटे बच्चे अंधकार की ओर बढ़ रहे है. अब खजराना पुलिस को इसके लिए अलग से टीम का गठन करना चाहिए.
– अज़हर कुरैशी
पुलिस कॉबिंग गश्त रात को होती है जबकि दिन में ही यहां गोरख धंधा हो चुका होता है. पुलिस तंत्र इतना भी कमजोर नहीं है फिर भी नशा क्यों बढ़ रहा है. इस पर लगाम लगे.
– याहया अंसारी
नशे पर वार मुहिम को दोबारा बड़े स्तर पर शुरू कर देना चाहिए और सजा भी सख्त हो ताकि नशा माफियाओं को जड़ से उखाड़ा जा सकें. यहां शहर नहीं पूरे देश के लिए विनाशक है.
– समीर खुमानी