इंदौर, 24 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिन तेज बारिश के दौरान सड़कें पूरी तरह जलमग्न होने के बीच कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है।
इंदौर में गुरुवार देर रात से शुरु हुई बारिश के शुक्रवार शाम तक जारी रहने के बीच शहर के कई प्रमुख मार्ग जलमग्न हो गए। कई कॉलोनियों में पानी भर गया और कुछ स्थानों पर सड़कों पर नाव चलने के भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सड़कों पर कई घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी।
पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाम से जुड़ी खबरें पोस्ट करते हुए कहा, ”यह है इंदौर। अब तो “शर्म को भी शर्म आ रही है”….? सड़कें जलमग्न, हुआ “महाजाम”, दोषी ये नहीं हम ही ने तो इन्हें सारी सत्तायें सौंप कर पिलाया हैं “अहंकार का जाम” जब सत्ता मिल ही गई है, तो अब तुम्हारा क्या काम, कभी-कभी सत्ता मिलती है, इसलिए सिर्फ़ भ्रष्टाचार ही है काम, आप सभी को मुबारक सिर्फ़ *राम-राम-राम*”