शहडोल में भारी वर्षा राज्यपाल का दौरा निरस्त

शहडोल, 24 अगस्त (वार्ता ) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का शहडोल दौरा जिले में पिछले 10 घंटो से हो रही भारी वर्षा के चलते निरस्त हो गया है।

सूत्रों के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल ज्यादा वर्षा के कारण राज्यपाल का हेलीकॉप्टर समय पर उड़ नहीं पाया था। जबकि आज का दौरा शहडोल में भारी बारिश के कारण निरस्त हो गया है। शहडोल कलेक्टर ने जिले के स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों का आज अवकाश घोषित कर दिया है।

शहर में भारी बारिश के चलते शहडोल रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं हैं, जिससे ट्रेन भी प्रभावित हुई है। जिले के नदी नाले उफान पर होने से शहडोल-जबलपुर सड़क मार्ग बंद हो गया है। शहर के कई बस्तियों के घरों में भी पानी भरने की समस्या के साथ अस्पतालों में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी भी देखी गई है।

Next Post

आंगनबाड़ी और समस्त विद्यालयों में रहेगा 24 अगस्त को अवकाश

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 24 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए 24 अगस्त को समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर आशीष […]

You May Like