शहडोल, 24 अगस्त (वार्ता ) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का शहडोल दौरा जिले में पिछले 10 घंटो से हो रही भारी वर्षा के चलते निरस्त हो गया है।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल ज्यादा वर्षा के कारण राज्यपाल का हेलीकॉप्टर समय पर उड़ नहीं पाया था। जबकि आज का दौरा शहडोल में भारी बारिश के कारण निरस्त हो गया है। शहडोल कलेक्टर ने जिले के स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों का आज अवकाश घोषित कर दिया है।
शहर में भारी बारिश के चलते शहडोल रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं हैं, जिससे ट्रेन भी प्रभावित हुई है। जिले के नदी नाले उफान पर होने से शहडोल-जबलपुर सड़क मार्ग बंद हो गया है। शहर के कई बस्तियों के घरों में भी पानी भरने की समस्या के साथ अस्पतालों में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी भी देखी गई है।