12 हॉस्टलों पर दी पुलिस ने दबिश

समझाइश देककर छोड़ा
इंदौर: भंवरकुंआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के 12 हॉस्टलों पर एक साथ दबिश देकर यहां से नशे की सामग्री जब्त की. स्टूडेंड के भविष्य को देखते हुए पुलिस ने उन्हें समझाईश देकर सभी को यह कहते हुए छोड़ दिया कि यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. इसलिए आगे से किसी भी तरह की अवैध सामग्री हॉस्टल में नहीं मिलनी चाहिए.एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे बताया कि ऑपरेशन ईगल क्ला के तहत पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. जिसके तहत भंवरकुंआ पुलिस ने नशा करने वाले और नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर अभियान चलाया. थाना क्षेत्र में भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित हॉस्टलों पर पुलिस ने दबिश दी.

इन हॅस्टलों के बारे में पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि यहां रहने वाले कुछ स्टूडेंट नशे के आदी हैं. और वह बाहर से नशा बुलवाकर हॉस्टल में नशा करते हैं. पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र के 12 हॉस्टलों पर एक साथ दबिश थी. हॉस्टलों में रहकर पढ़ने वाले स्टूडेंट के रूम चेक किए. हालांकि पुलिस के हाथ यहां से कुछ नहीं लगा. इस पर पुलिस ने सभी हॉस्टलों के स्टूडेंट्स को समझाईश दी है कि वह नशे की लत से दूर रहें और नशा बिल्कुल भी ना करें. वहीं कुछ हॉस्टलों में रह रहे स्टूडें¸ड के कमरों से गांजा वह अन्य नशीली दवाइयां मिली. स्टूडेंट के भविष्य को देखते हुए पुलिस ने उन पर किसी तरह की कार्रवाई न करते हुए उन्हें समझाइए देकर छोड़ दिया. मामले में पुलिस का कहना हैं कि हमारा मकसद ड्रग पैडलर तक पहुंचना है जो इन स्टूडेंट्स को नशा सप्लाई कर रहा है

Next Post

भारतीय संस्कृति पर हम जितना गर्व करे, उतना कम

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अभ्यास मंडल के मंच पर पद्मश्री मालिनी अवस्थी का व्याख्यान इंदौर: भारतीय लोकाचार हमारी सबसे बड़ी संपदा है, जो हमें हमारे पूर्वजो से मिली है। इस पर हम जितना गर्व करे उतना कम हैं। दुर्भाग्य से आज […]

You May Like