चटका से चोरी हुई स्कूटी बैढ़न से हुई बरामद

आरोपी गिरफ्तार, मोरवा पुलिस की कार्रवाई

सिंगरौली :मोरवा थाना क्षेत्र के चटका से बीते दिन शुक्रवार को चोरी हुई स्कूटी को बरामद करते हुए मोरवा पुलिस ने आरोपी को बैढ़न क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार चटका निवासी ज्ञानपूर्णा त्रिपाठी ने मोरवा थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनकी होंडा स्कूटी क्रमांक एमपी 66 जेडए 0191 अज्ञात चोरों द्वारा आवास के बाहर से चोरी कर ली गई है। मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने इस मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध आईपीसी धारा 397 कायम कर विवेचना में लिया।

वहीं एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने एक टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को प्राथमिक तफ्तीश में पता चला कि बैढ़न प्रधानमंत्री आवास गनियारी का युवक संदिग्ध तौर पर क्षेत्र में घूमते देखा गया है। जिसके बाद आरोपी युवक मो. साहिल पिता सलाउद्दीन खान उम्र 20 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गई। जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उक्त आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुई स्कूटी भी बरामद कर ली है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, शुखलाल सेन एवं आरक्षक प्रताप पटेल के महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

पहुंच मार्ग में रातों-रात चला दी जेसीबी मशीन, आवागमन ठप

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत पोंड़ी के हरिजन बस्ती का, दो सैकड़ा लोगों का आवागमन बंद सिंगरौली :जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत पोंड़ी स्थित हरिजन बस्ती के पहुंच मार्ग में एक अजा […]

You May Like