10,000 रुपये का ईनामी आरोपी को पथरिया पुलिस ने गिरफ्तार 

नवभारत न्यूज

पथरिया/दमोह.पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के द्वारा फरार ईनामी आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का गठन कर हत्या के फरार 10,000 रूपये ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार 16 अक्टूबर 22 को प्रार्थी बबलू पिता मेवाराम विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम किन्द्राहो थाना पथरिया ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि दिनांक 15 अक्टूबर 22 की रात्रि करीब 9.45 बजे इसे व इसके मेरा छोटा भाई गोकल विश्वकर्मा को बिजली सब स्टेशन के पास वासी पुलिया के पास ग्राम किन्द्राहो के भन्नू लोधी, वीरेन्द्र लोधी, सुन्दर लोधी, सोने सींग लोधी, राजेन्द्र सींग लोधी, गुलाब सींग लोधी, शैलेन्द्र लोधी व मनीष जैन सभी निवासी ग्राम किन्द्राहो के द्वारा फोर व्हीलर से रास्ता रोक कर गोकल विश्वकर्मा को लोहे राडों से मारपीट की गयी थी. जिससे गोकल विश्वकर्मा की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी, रिपोर्ट पर अप क्र. 566/22 धारा 147, 148, 149, 302, 323, 324, 341, 294, 506 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना में लिया गया. दौरान विवेचना आरोपी वीरेन्द्र लोधी, सुन्दर लोधी, सोने सींग लोधी, राजेन्द्र सींग लोधी, गुलाब सींग लोधी, शैलेन्द्र लोधी व मनीष जैन सभी निवासी ग्राम किन्द्राहो को गिरफ्तार कर मान, न्यायालय पेश किया जा चुका है. शेष फरार आरोपी भन्नू उर्फ भान सींग लोधी पिता खुमान सींग लोधी नि. किन्द्राहो दिनांक वक्त घटना से फरार चल रहा था. जिससे गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10,000 रूपये घोषित किया गया था. जिसे थाना पथरिया द्वारा टीम गठित कर आरोपी भन्नू उर्फ भान सींग लोधी पिता खुमान सींग लोधी नि. किन्द्राहो को 3 जून 2024 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया है. पुलिस अधीक्षक के द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 10,000 रूपये देने की घोषणा की गयी.सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों में निरी सुधीर कुमार बैगी, सउनि बलविन्दर सिंह, प्रआर वीरेन्द्र, प्रआर संदीप, प्रआर भगत सिंह, प्र.आर. सौरभ टण्डन, प्र.आर. राकेश अठ्या, आर. रामसींग, आर नरेन्द्र, आर. रवीन्द्र, आर. तेजेन्द्र, आर. ओमप्रकाश, आर. राजकुमार व आरक्षक मोहन साहू विशेष का योगदान रहा.

Next Post

नाबालिग के साथ मिलकर दुकान से चोरी किया था लाखों का सामान

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर से किराये की कार लेकर आये थे वारदात करने, 3 हिरासत में   उज्जैन। जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिये 2 दोस्तों ने किराना दुकान में काम करने वाले नाबालिग के साथ चोरी की योजना बनाई […]

You May Like