जबलपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं पूर्ण होने के बाद अब जल्द ही उसके परिणाम भी घोषित होने वाले हैं। जिले में चल रही दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी है। परीक्षा प्रभारी अरविंद अग्रवाल के अनुसार 95 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। 31 मार्च तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी पूरी हो जाएगी। मूल्यांकन पूर्ण होने के बाद इसकी जानकारी मंडल तक पहुंचा दी जाएगी, इसके पश्चात बोर्ड जल्द ही परिणाम घोषित करेगा।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि जिले में दसवीं कक्षा की कुल 155482 उत्तरपुस्तिकाएं एवं बारहवीं कक्षा की 99945 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करना जिले के सैकड़ों शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा बोर्ड परीक्षा के समय से ही शुरू कर दी गई थी।