महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सबसे पहले विधिवत पाटले पर बिठाया. उसके बाद तिलक लगाकर नारियल देकर कलाई पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया गया. महापौर ने राखी बांधने के बाद बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट की. महापौर ने सफाई मित्र बहनों से इस बार भी इंदौर को नंबर वन बनाने का वचन लिया.
कार्यक्रम के दौरान महापौर के अलावा पार्षद योगेश गेंदर, पूर्व पार्षद भारत पारिख को भी सफाई मित्र बहनों ने राखी बांधी. करीब 45 सफाई मित्र बहनों ने महापौर राखी बंधी और महापौर ने भी सभी बहनों को उपहार स्वरूप सभी को साड़ी दी. इस अवसर पर जोन 15 के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे.