महापौर ने सफाई मित्र बहनों से बंधवाई राखी

इंदौर: राखी के त्यौहार के एक दिन पूर्व से महापौर का रक्षाबंधन शुरू हो गया. आज सुबह महापौर ने नगर निगम की सफाई मित्र बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया. साथ ही आठवीं बार इंदौर को सफाई में नंबर वन का खिताब जीतने का विश्वास दिलाया.आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रणजीत हनुमान के आगे स्थित विश्राम बाग बगीचे में सफाई मित्र बहनों के साथ राखी का त्यौहार मनाया। सुबह दस बजे सफाई मित्र बहन बगीचे में एकत्र हो गई थी. पूर्व तैयारी के साथ बहनें पूजा की थलिया सजा कर लाई थी.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सबसे पहले विधिवत पाटले पर बिठाया. उसके बाद तिलक लगाकर नारियल देकर कलाई पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया गया. महापौर ने राखी बांधने के बाद बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट की. महापौर ने सफाई मित्र बहनों से इस बार भी इंदौर को नंबर वन बनाने का वचन लिया.
कार्यक्रम के दौरान महापौर के अलावा पार्षद योगेश गेंदर, पूर्व पार्षद भारत पारिख को भी सफाई मित्र बहनों ने राखी बांधी. करीब 45 सफाई मित्र बहनों ने महापौर राखी बंधी और महापौर ने भी सभी बहनों को उपहार स्वरूप सभी को साड़ी दी. इस अवसर पर जोन 15 के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे.

Next Post

खेलते समय सेप्टिक गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय मासूम की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची दमोह: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप परशुराम टेकरी के समीप रहने वाले सोनू कुंचबंदिया की (4) वर्षीय मासूम सुनैना उर्फ सृष्टि कुंचबंदिया की सेप्टिक गड्ढे […]

You May Like

मनोरंजन