खेलते समय सेप्टिक गड्ढे में गिरने से चार वर्षीय मासूम की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची

दमोह: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप परशुराम टेकरी के समीप रहने वाले सोनू कुंचबंदिया की (4) वर्षीय मासूम सुनैना उर्फ सृष्टि कुंचबंदिया की सेप्टिक गड्ढे में खेलते समय गिरने से बच्ची को निकालकर तत्काल इलाज के लिए रविवार दोपहर दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी रत डॉक्टर आरिफ खान ने चेकअप उपरांत मृत घोषित कर दिया.मृत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, तो सैकड़ो परिजनों और भी कुचबंदिया परिवार जनों ने आक्रोश में आकर एक व्यक्ति के साथ जमकर चप्पल, हाथ और पैर चलाकर मारपीट कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अस्पताल चौकी से प्रधान आरक्षक शुभ नारायण यादव ने कंट्रोल रूम और कोतवाली पुलिस को सूचित किया, जहां मौके पर पुलिस पहुंची और विवाद को शांत कराया और शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया. यह पूरी घटना जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई है. इसी उपरांत जबलपुर नाका चौकी से एएसआई अभय सिंह, आरक्षक रूपेश यादव ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर डॉक्टर विक्रम पटेल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्रवाई की और शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम किया.

Next Post

एमपी में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, पटरी पर लौटने लगी चिकित्सा व्यवस्था

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like