रीवा नवभारत
एक और जहां शहर के कराहिया घाट में लगातार डूबने की घटनाएं हो रही है वहीं स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम ने जागरूकता अभियान चला कर हर घाट पर पोस्टर भी छपवाए कई बार गस्त के दौरान लोगों को समझाइस देते हुए घाट से दूर किया गया परंतु कई स्थानी छात्रों द्वारा पूरे करहीया घाट पर नहाने की सूचना प्राप्त होते ही जिला सेनानी वीरेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में विनीत शुक्ला, हरिओम मिश्रा एवं अन्य SDRF दल द्वारा घाट पर नहाते हुए युवकों को समझाइस देकर बाहर निकाला गया.
नदी में तैराकी कर रहे युवकों में. से कई को तैरना भी नहीं आता था व सभी में घाट पर लगे सावधानी संकेतको को लगभग नजर अंदाज किया। आज यदि SDRF की टीम घटना स्थल पर समय पर ना पहुँचती तो शायद फिर कोई बड़ा हादसा हो सकता था।भईया लास्ट में एक जिला प्रशासन और SDRF आपदा प्रबंधन की तरफ़ नदी में तेज बहाव है वहा नहाने न जाय