काला-ए-नाव, (वार्ता/शिन्हुआ) अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत के बडघिस में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।
स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि बडघिस में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गयी है।
सूत्रों ने बताया कि भूकंप से कई घरों को नुकसान पहुंचा है और मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जतायी गयी है।