ढाका 05 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को देश छोड़कर सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हो गयी और उनके चले जाने की खबर मिलते ही हजारों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को उनके सरकारी आवास गणभवन पर धावा बोल दिया।
सुश्री हसीना अपराह्न करीब 14:30 बजे सैन्य हेलिकॉप्टर से राजधानी ढाका से रवाना हुईं। उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं। सूत्रों के मुताबिक वह भारत के पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई हैं। प्रस्थान से पहले उनकी एक भाषण रिकॉर्ड करने की इच्छा थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने का अवसर नहीं मिला।
इस बीच आज सेना मुख्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रमुख व्यक्तियों के साथ बैठक जारी है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर आसिफ नजरुल को सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां के साथ बैठक में आमंत्रित किये जाने की जानकारी मिली है। जातीय पार्टी के वरिष्ठ सह-अध्यक्ष अनीसुल इस्लाम महमूद और पार्टी के महासचिव मुजीबुल हक चुन्नू को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल जमां शीघ्र ही राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं।
छात्र कार्यकर्ताओं ने देश भर में कर्फ्यू के बावजूद सुश्री हसीना पर इस्तीफा देने का दबाव बनाने के लिए आज ढाका तक रैली निकालने का आह्वान किया था। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने कुछ स्थानों पर आगे बढ़ना शुरू किया, बख्तरबंद कर्मियों के वाहन और सेना राजधानी की सड़कों पर गश्त करने लगी। जात्राबारी और ढाका मेडिकल कॉलेज क्षेत्रों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कम से कम छह लोगों की मौत होने की रिपोर्ट हैं। प्रदर्शनकारियों के छोटे समूहों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शहर के कुछ हिस्सों में ध्वनि ग्रेनेड फेंके। इससे एक दिन पहले देश भर में हुई हिंसक झड़पों में करीब 100 लोग मारे गये थे।