जबलपुर: तिलवारा थाना क्षेत्र में पत्नी को मायके भेजने के बाद पति ने घर में फांसी लगाकर खुदकुश कर ली। पुलिस के मुताबिक मनोज सिंह बरकड़े 22 वर्ष निवासी ग्राम पिडरई ने सूचना दी कि उसके पिता छत्तर सिंह जो ग्राम दूरिया थाना बरगी में रहते है , बड़ा भाई संतोष बरकडे 30 वर्ष और वह ग्राम पिण्रई में अलग अलग रहते हंै भाई संतोष बरकड़े ने अपनी पत्नी बार बार बीमार हो जाने के कारण मायके जोधपुर भेज दिया था.
घर में तीन दिन से अकेला भाई संतोष बरकडे रह रहा था जो अपनी पत्नी की बीमारी से काफी परेशान था। भाई के घर जाकर देखा तो परदों के बल्लो से गमछा बाधकर गले में फांसी का फंदा लगाकर भाई संतोष लटका था जिसकी फांसी लगा लेने से मौत हो गयी।