सात दो पहिया वाहन किए जब्त
इंदौर:विजय नगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात दोपहिया वाहन जब्त किए है. पुलिस को आरोपी से और भी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.विजय नगर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सायाजी होटल के पीछे श्मशान तरफ एक संदेही एक एक्टिवा से दिखाई दिया जो संभवतः चोरी की हो सकती है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने नया बसेरा गांधी नगर के रहने वाले 23 वर्षीय आरोपी लोकेश सिंह डवरे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि विजय नगर, एमजीरोड व भंवरकुंआ थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी किए है. पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी को कई थानों की पुलिस व क्राईम ब्रांच काफी समय से ढूढ रही थी. पुलिस आरोपी से और भी पुछताछ कर रही है