बाइक फिसलने से 45 वर्षीय व्यक्ति गभीर घायल

एनसीसी अधिकारियों ने पहुंचाया हॉस्पिटल, उपचार जारी

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कनावटी पुलिस लाइन के समीप बुधवार दोपहर एक सडक़ हादसा घटित हुआ जिसमें बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई, इस घटना में 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई परंतु किसी ने भी उसे उठाकर हॉस्पिटल पहुचाने की जहमत नहीं कि,इस घटना के बाद उधर से गुजर रहे एनसीसी के अधिकारी सीएचएम राजेंद्र सिंह और हवलदार योगीराज हादसे में घायल बाइक सवार को बेहोशी की हालत में तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे और उसका उपचार करवाया गया।साथ ही परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। नीमच जिला अस्पताल में एनसीसी अधिकारी सीएचएम राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घायल व्यक्ति का नाम नंदकिशोर पिता भंवरलाल उम्र लगभग 45 वर्ष जो की मनासा का निवासी है और ग्राम कनावटी के समीप धानुका मूंगफली प्लांट में मजदूरी का कार्य करता है आज दोपहर वह मजदूरी का कार्य कर बाइक से घर की ओर जा रहा था इसी दौरान कनावटी पुलिस लाइन के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गया और उसके सर से काफी खून बह रहा था,घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी परंतु कोई भी व्यक्ति घायल को हाथ लगाने को तैयार नहीं था ऐसे में जब वह हवलदार योगीराज के साथ उधर से गुजरे तो उन्होंने घायल व्यक्ति को देखा, जिस पर वे उसे तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे हैं जहां उसका उपचार चल रहा है। एनसीसी अधिकारी राजेंद्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि इस प्रकार की कोई भी सडक़ दुर्घटना होती है तो घायल की मदद कर उसे अस्पताल तक पहुंच कर उसकी जान बचाने में सहयोग करें।

Next Post

प्रदेश के प्रत्येक जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित होंगे:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नोडल अधिकारी जिले के कलेक्टर रहेंगे   *मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ग्वालियर में 28 अगस्त को हो रही रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव की तैयारी की जानकारी लेकर दिए निर्देश*   भोपाल 21 अगस्त 2024/     मुख्यमंत्री डॉ […]

You May Like