एमआर 10,आईएसबीटी को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य

चारों फ्लाई ओवर के शुभारंभ की करें तैयारी

इंदौर:आईडीए द्वारा शहर के एमआर-10 रोड पर निर्माणाधीन आईएसबीटी को दिसंबर में पूरा करने का लक्ष्य तय करने के आदेश दिए है. साथ ही शहर के चारो फ्लाई ओवर ब्रिज के शुभारंभ की तैयारी का समय नियत करने को कहा है. आज संपन्न बैठक में आईडीए प्रभारी अध्यक्ष ने अधिकारियों से इसका प्रेजेंटेशन लिया.आईडीए के प्रभारी अध्यक्ष और संभागायुक्त दीपक सिंह ने एमआर-10 पर 50 करोड़ की लागत से निर्मित किए जा रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल बिल्डिंग के कार्यों की जानकारी ली. उक्त बस स्टैंड की अप्रोच मार्ग और बचे काम जल्द से जल्द पूरे करने को कहा है. इसके साथ ही शहर में खजराना, फूटी कोठी, लव कुश, भंवरकुआ चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का शुभारंभ करने तैयारी पर चर्चा की. इस दौरान अधिकारियों से लव कुश चौराहा पर धार्मिक स्थल के कारण आ रही दिक्कत के लिए जनप्रतिनिधि और संबंधित लोगों से चर्चा कर समस्या दूर कर काम में तेजी लाने के आदेश दिए.
जाम से निजात दिलाने जल्दी शुरू करना आवश्यक
संभागायुक्त सिंह ने अधिकारियों से प्रेजेंटेशन देखने के दौरान कहा कि शहर में यातायात जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए हमारे सभी फ्लाई ओवर को जल्दी शुरू करना आवश्यक है. उन्होंने चारों फ्लाई ओवर के प्रभारी इंजीनियर से जानकारी ली. इसके बाद उनके शुभारंभ की तैयारी के समय सीमा तय कर, दिवाली के आस पास का लक्ष्य रखे. बैठक में सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी, मूंदड़ा, अनिल चुग सहित कार्यपालन यंत्री भी मौजूद थे.

Next Post

भिंड जिले की नदियां उफान पर, गांवों में किया अलर्ट

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड, 12 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिंड जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और साथ ही नजदीकी जिलों में बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण भिंड जिले की सांक और क्वारी नदी […]

You May Like