भिंड जिले की नदियां उफान पर, गांवों में किया अलर्ट

भिंड, 12 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिंड जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और साथ ही नजदीकी जिलों में बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण भिंड जिले की सांक और क्वारी नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

चंबल नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिले में कल सुबह से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। नजदीकी मुरैना जिले के कोतवाल व पिलुआ बांध के गेट खोल दिए गए हैं। इससे गोहद क्षेत्र में बहने वाली सांक नदी व गोरमी व भिण्ड क्षेत्र में बहने वाली क्वारी नदी प्रभावित हो रही है। क्वारी नदी खतरे के निशान पर बह रही है। क्वारी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गोरमी क्षेत्र के हरीक्षा, सिकरौदा, पोरसा, सुकांड, आरौली, कुटरौली, खैरा, कचनाव, चंदेनी गांव के नजदीक तक पानी आ गया है। इन गांवों में अलर्ट जारी है।

इन नदियों में पानी बढ़ने से जिले केे लहार, मिहोना, रौन व भिंड सर्किल के कुल 33 गांव प्रभावित हो रहे हैं। इनमें अलर्ट जारी किया गया है।

लहार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) विजय सिंह यादव ने सिंध नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लगातार होने वाली तेज बारिश के चलते मणिखेड़ा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण सिंध का पानी बढ़ रहा है। सिंध किनारे गांव के लोग सतर्क रहें और सुरक्षित स्थान पर रहें।

Next Post

नर्मदा पुल से ऊपर पानी, नरसिंहपुर-जबलपुर सड़क मार्ग बंद

Thu Sep 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नरसिंहपुर, 12 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में झांसीघाट के पुल पर नर्मदा नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने के कारण गोटेगांव से होकर जाने वाले नरसिंहपुर-जबलपुर सड़क मार्ग पर आवागमन बंद हो गया […]

You May Like

मनोरंजन