15 अगस्त को एक दिन शहर में लगाए जाएगें एक साथ 11 हजार पौधे 

वृहद बैठक में आयोजन को सफल बनाने बनाई गई रणनीति

 

सतना।वृक्षों के बिना जीवन अधूरा है, यह हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल है, वृक्ष है तो जीवन है ऐसे में हमे आने वाली पीढ़ी को सुंदर भविष्य देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। यह बात नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। सतना को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आगामी 15 अगस्त को शहर में एक साथ 11 हजार पौधारोपण किए जाने के नगर निगम के आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय टाउन हॉल में एक बृहद बैठक का आयोजन रविवार को किया गया था।

इसी बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यमंत्री म.प्र. शासन ने सभी से पर्यावरण संरक्षण करने के लिए पौधे लगाने की अपील की।

पीएम की अभिवन पहलः गणेश

इस मौके पर सांसद गणेश सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक अभिनव पहल है। इस अभिनव पहल से जहां पर्यावरण संरक्षित होगा वहीं आने वाली पीढ़ी को हम हरा-भरा सतना दे पाने में सफल होंगे। जिस प्रकार पर्यावरण असंतुलन बढ़ रहा है ऐसे में पौधारोपण आज की महती आवश्यकता बन चुका है। सांसद सतना ने महापौर द्वारा किए जा रहे इस पहल का स्वागत किया है।

पौधारोपण अपने नहीं अपनों के लिए हैः महापौर

स्थानीय टाउन हॉल में एक पेड़ मां के नाम तहत 11 हजार पौधे लगाने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यायोजना बनाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी महापौर योगेश कुमार ताम्रकार ने दी। महापौर ने कहा कि यह पौधारोपण का कार्यक्रम अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए है। महापौर द्वारा इसके लिए इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि जनभागीदारी से जिस तरह इंदौर हर कार्यक्रम को सफल बनाता है। उसी तरह से हम सतना में भी एक संकल्पित बृहद वृक्षारोपण करेंगे। उन्होंने सतना को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जनमानस के सीधे जुड़ाव का आ‌ह्वान किया। कार्यक्रम में पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम करने वाले डा. राकेश मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, श्रीमती क्रांति मिश्रा, सतेन्द्र पाठक एवं राकेश रैकवार का उदाहरण देकर सभी से पौधारोपण करने की अपील की। महापौर ने बताया कि यह पौधारोपण का कार्यक्रम 15 अगस्त के दिन दोपाहर 03 बजे 150 स्थानों पर 11 हजार पौधे रोपित किए जाने का संकल्प है। नगर निगम अब तक लगभग 6 हजार पौधे रोपण कर चुका है। महापौर ने बताया कि इस बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए सतना सीमेन्ट वर्क्स द्वारा 03 हजार ट्री-गार्ड एवं पौधे देने का संकल्प लिया गया है। इसी तरह के. जी.एस सीमेन्ट के पवन आहलुवालिया द्वारा 05 हजार ट्री-गार्ड दिए जाने का संकल्प लिया गया है। एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा शहर के 04 प्रमुख मार्गों में सघन वृक्षारोपण किए जाने का संकल्प लिया गया है। इसी तरह मलहोत्रा बिल्डकॉन द्वारा भी वृहद वृक्षारोपण में सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही यूसीएल वर्क्स द्वारा घूरडांग की शासकीय भूमि पर वार्वेट वॉयर लगाकर, वृक्षारोपण किए जाने का कार्य किया जा रहा है। महापौर ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि कोई भी नागरिक सतना शहर के किसी स्थान पर पौधा रोपण करना चाहता है नगर निगम को स्थान बताकर, वहां पर नगर निगम द्वारा गढ़ढे खोदकर पौधे उपलब्ध कराए जाएगें। रोपित किए गए पौधे की सुरक्षा एवं संवर्धन का दायित्व संबंधित नागरिक का होगा। तभी यह अभियान जन-आन्दोलन के रूप में परिवर्तित हो सकेगा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन राजेश चतुर्वेदी ‘पालन’ अध्यक्ष (स्पीकर) नगर पालिक निगम सतना द्वारा किया गया। इस अवसर पर मा. राजेश चतुर्वेदी ‘पालन’ अध्यक्ष (स्पीकर) नगर पालिक निगम सतना, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, शेर सिंह मीना आयुक्त नगर पालिक निगम सतना, पण्डित राकेश मिश्रा अध्यक्ष गणेश न्यास, उद्योगपति पवन अहलूवालिया, सतना सीमेन्ट के प्रसिडेन्ट सुनील सूद, पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव, ए.के.एस यूनविर्सिटी के चेयरमैन आनंत सोनी, विन्ध्य चेम्बर्स कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा, रामऔतार चमणिया, उत्तम बनर्जी, मणिकांत महेश्वरी , सम्पत धूत , मनोज शर्मा अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन, अशोक शुक्ला , नगर निगम सतना के पार्षदगण एवं निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी सम्मानीय जनों को सहजन का पौधा भेंट किया गया ।

Next Post

पीएम को शिकायत के 14 दिन बाद सड़क का मरम्मत कार्य हुआ प्रारंभ

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 3 का, बिजासन से धुलिया तक सड़की थी बदहाल   इंदौर/ सेंधवा. मप्र से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं-3 फोरलेन सड़क पर बिजासन से धुलिया तक का हिस्सा अनेकों स्थान से […]

You May Like