*देश का बंटवारा दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था- भारत सिंह*
ग्वालियर। विभाजन विभीषिका की आज वर्षों बाद भी पीड़ा देश में महसूस की जाती है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आव्हान किया है वह कि जो हमारी युवा पीढ़ी है उसे राष्ट्र के लिए एकजुट करना है। इस अभियान का शहर के साथ-साथ ग्रामीण में भी जबरदस्त उत्साह है। उक्त बात बुधवार को मुखर्जी भवन में विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कही।
उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था। विभाजन के दौरान तमाम लोग शहीद हो गए। लाखों लोग बेघर हो गए। बंटवारे के दौरान शहीद हुए इन लोगों को भी याद करना जरूरी है। इसी वजह से यह स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। कल हम आजादी का जश्न मनाएंगे। लेकिन बंटवारे के दौरान कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने गलतियां की। इसकी वजह से देश का विभाजन हुआ। आज हम यह संकल्प भी लेते हैं कि भविष्य में कभी ऐसी गलतियां नहीं दोहराई जाएगी। जिस के देश को बंटवारे का दंश झेलना पड़े।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा के कारण, लाखों भाई-बहन विस्थापित हुए और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान भी गंवाई। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, जयप्रकाश राजौरिया, श्रीमती मंजू सिकरवार, नीलिमा शिंदे, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, महामंत्री राजू पलैया मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विनोद शर्मा एवं आभार महामंत्री विनय जैन ने व्यक्त किया
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, कनवर मंगलानी, रामेश्वर भदौरिया, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, गजराज कंसाना, स्वर्ण सिंह पवैया, संभागीय मीडिया प्रभारी राज लखन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी आदि उपस्थित रहे।