जबलपुर: बेलखाडू पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम झगरा के पास दमोह से यात्रियों को लेकर जबलपुर आ रही बस ट्रेक्टर- ट्राली में टक्करा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 20 यात्रियों के साथ ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया वहीं पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बेलखाडू चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे ने बताया कि रात करीब 10 बजे दमोह से जबलपुर आ रही लोकसेवा बस क्रमांक एमपी 20 जेडजी 7411 करीब 22 से 25 यात्रियों को लेकर आ रही थी। बस जैसे ही ग्राम झगरा के पास पहुंची तभी सामने से ट्रैक्टर जिसमें मक्का का कचरा भरा हुआ था, वह परियट जा रहा था। बस चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेक्टर सडक़ किनारे खेत में घुस गया। हादसे में बस सवार बीस यात्रियों के साथ ट्रैक्टर चालक राम नंदन ठाकुर को चोटें आ गई।