24 घंटे में 2 साल के बच्चे सहित तीन की मौत
जबलपुर। भंडरा गांव के बाद अब कुंडम तहसील के हांडी पानी गांव में डायरिया फैला गया है। बीते 24 घंटे में 2 साल के बच्चे सहित तीन की मौत हुई है। ग्रामीणों के बीमार होने की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग के अमले सहित प्रशासनिक अधिकारी और विधायक भी गांव पहुंचे तथा ग्रामीणों का हाल जाना। बताया जा रहा है कि गांव के कुएं और हैंडपंप का दूषित पानी पाने से करीब एक दर्जन ग्रामीण बीमार हुए है, जिन्हें इलाज के लिए कुंडम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर इलाज करना शुरू कर दिया है, जबकि पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल लिया है। डायरिया फैलने से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 2 साल के बच्चे की जहां गांव में मौत हो गई थी, वहीं इलाज के दौरान 50 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। दरअसल कुंडम तहसील के हांडी पानी गांव में अचानक ही ग्रामीण उल्टी-दस्त के चलते बीमार पड़ने लगे, देखते ही देखते संख्या एक दर्जन के पार पहुंच गई। इस बीच गांव की 80 साल की कपूरी बाई और ग्राम फिफरी से आए दो साल के बच्चे की मौत हो गई, कुछ लोग की हालत खराब थी तो उन्हें इलाज के लिए कुंडम और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इस बीच इलाज के दौरान 50 साल के बृद्ध सिंह ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी लगी तो बीएमओ और तहसीलदार भी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और बीमारों का इलाज करवाया गया। स्थानीय विधायक संतोष बरकड़े भी ग्रामीणों को देखने के लिए हांडी पानी गांव पहुंचे।
सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि सिहोरा विकासखंड के भंडरा गांव में बीते दिनों एक ग्रामीण की मौत हुई थी, वहीं कल यह जानकारी लगी कि हांडी पानी गांव में भी डायरिया फैला है, जिसके बाद मौके पर टीम को भेजा गया है। बीएमओ को निर्देश दिए गए है कि टीम 24 घंटे शिविर लगाकर गांव में बीमार ग्रामीण का इलाज किया जाए। मौके पर डा. विनीता उप्पल, डा महेन्द्र सिंह किरार, रोहित डोंगरे, रंजीत पटेल, सैपिनल, प्रीतम झारिया, माया परस्ते, कविता कुशवाहा, अरुणा बरकड़े की टीम तैनात रही। सीएमएचओ का कहना है कि स्थिती अभी कंट्रोल में है, टीम अभी भी गांव में है।