वायरल वीडियो में स्पष्ट नहीं दिख रहा तैरने वाला जीव
नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। नर्मदा नदी में मगरमच्छ होने की सूचना से हडक़ंप मचा हुआ है । कोटवार द्वारा नर्मदा किनारे के घाटों पर मगरमच्छ होने की मुनादी कराई जा रही है तो वही नगर परिषद उद्घोषणा केंद्र श्रद्धालुओं को घाटों से दूर रहने की सूचना प्रसारित की जा रही है ।
गुरुवार शाम को नाव संचालन बंद होने के बाद,शाम 7.00 बजे बाद कुछ नाविकों ने एक बड़े जलीय जीव को नदी में गोमुख घाट के समीप तैरते हुए देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिसमें लिखा था की नदी में मगरमच्छ है। हालांकि जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर डाले गए हैं उसमें स्पष्ट रूप से जलीय जीव की पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं कुछ नाविकों से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी मछली है जो शाम को नावों का शोर बंद होने पर का शोर बंद हो जाने के बाद रात्रि में अक्सर दिखाई देती है ।
लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर मगरमच्छ होने के वीडियो वायरल हुए प्रशासन अलर्ट हो गया और श्रद्धालुओं सहित ओंकारेश्वर के नागरिकों को घाटों से दूर रहने की सूचना प्रसारित करवाई जा रही है।