सीमा से सटे थानों में शराब स्मगलिंग का खेल

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जिले के सीमाक्षेत्र से सटे थानों में स्मगलर स्टाइल के केस हो रहे हैं। धनगांव व मांधाता थाने में कई अपराधी जिलों की सीमाओं से खेलते नजर आते हैं। ऐसे ही थाना -धनगांव में आरोपी पप्पू पिता सुखलाल भिलाला 25 साल निवासी छपरा थाना सनावद के कब्जे से 60 लीटर हाथभट्टी कच्ची महुआ शराब 9000 रुपए की जप्त की।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय खंडवा में पेश किया गया जहा से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया। आरोपी पर आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। ओंकारेश्वर जैसे पवित्र क्षेत्र में भी इंदौर, खरगोन व खंडवा के जुआरियों के अड्डे चलने के समाचार हैं।

17 से तीन सौ

लीटर शराब जब्त

जिले में 17 आरोपियों के विरुद्ध अवैध शराब बिक्री करने व तथा 131 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाई की गई है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला खंडवा मे प्रतिदिन वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है। गुरूवार को 60 गिरफ्तारी वारंट, 08 स्थाई वारंट, 27 जमानती वारंट, 57 समंस जिले के विभिन थानों के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किए गए हैं। कुल 299 लीटर अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब 48210 रूपय जप्ती की गई है।

छुरा रखने के

शौकीन पकड़े

थाना मोघट रोड आरोपी अविनाश पिता हरिपसाद बिटेकर उम्र 25 साल निवासी बड्डर मोहल्ला खंडवा एंव थाना पंधाना के आरोपी इंदर सिंह भिलाला उम्र 27 साल निवासी फतेहपुर पंधाना विरूद्ध अवैध रूप से लोहे का छुरा लेकर सार्वजनिक स्थान पर घूमते पाए जाने से 25 बी आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 66 वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 23300 रुपये वसूल किए गए हंै।

सवा सौ तत्वों

पर कार्रवाई

जिले के विभिन थानों में 131 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधत्क्मक कार्रवाई की गई है। धारा 107,116 (3) जा.फौ के तहत 89 प्रकरण 91 व्यक्तियों के विरुद्ध, 110 जा.फ़ौ. के तहत 21 प्रकरण 21 व्यक्तियों के विरुद्ध, 151 जा.फ़ौ. के तहत 16 प्रकरण 19 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। थाना कोतवाली मे सट्टा एक्ट के तहत 2 प्रकरणों में 4 आरोपियों पर प्रकरण बनाए व सट्टा पर्ची एवं 3700 रूपए जप्त किए।

रात्रि में कॉम्बिग गस्त

थाना पंधाना में रात्रि में कॉम्बिग गस्त के दौरान 02 स्थाई वारंट एवं 14 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गए। जिले में कॉम्बिग गस्त अभियान के दौरान कुल 60 गिरफ्तारी वारंट एवं 08 स्थाई वारंट तामील किए ।

Next Post

ट्रिपल-ब्रदर्स की गैंग का रिमांड,पांच जिलों में थी डिमांड

Thu Mar 28 , 2024
  नवभारत न्यूज खंडवा। पांच जिलों में अवैध हथियार,चोरी, डकैती के डिमांडधारी तीन सगे भाई पुलिस के चुंगल में फंसे हैं। ये मोहनिया भाम के रहने वाले हैं। इंदौर बाणगंगा क्षेत्र में रह रहे थे। राहगिरों को लूटने चोरी की बाइक से आए। खंडवा जिले की स्मार्ट पुलिस ने इन्हें […]

You May Like