गोगावा(खरगोन). मंगलवार थाना क्षेत्र के जोझनखेड़ी मे एक खेत मे बने कुए से 28वर्षिय महिला की लाश गोगावा पुलिस ने बरामद की हे मिली जानकारी अनुसार मालूम हुआ की सोलना ग्राम की रहने वाली महिला ललिता बाई पति भुरसिंग 28 वर्ष हाल मुकाम जोझनखेड़ी अपने ससुराल मे पति के साथ रह रही थी मंगलवार दोपहर मे ललिता के भाई राधेश्याम के पास सूचना आई की ललिता का शव कुए मे गिरा हुआ हे वे परिजनो के साथ तत्काल सोलना से जोझनखेड़ी पहुचे ओर देखा तो ललिता का शव कुए मे तेर रहा था गोगावा पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया पुलिस ने ललिता के शव को कुए से बाहर निकाला गया ओर पुलिस ने मौके पर ही मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोगावा शासकीय अस्पताल लाया गया रात्रि होने से बुधवार सुबह खरगोन से एफ एस एल के सूनील मकवाना भी गोगावा अस्पताल पहुच गये जिनके नेत्रत्व मे तीन डाक्टरो की पेनल ने ललिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया बताया गया की मर्तक महिला के तीन बच्चे भी हे उधर अस्पताल में ही मायके पक्ष के लोगो ने ससुर बलिराम व पति भूरसिंग पर आरोप लगाते हुए पुलिस को कहा की ललिता की इन लोगो ने हत्या की हैं पुलिस इन्हे गिरफ़्तार करे तभी शव को घर ले जाएगे इसी बात को लेकर मायका पक्ष अस्पताल मे काफी देर तक हंगामा करता रहा वही करीब तीन बजे दोपहर को अधिकारियो की मानमनोवल के बाद मायके पक्ष के लोग ललिता के शव को दाह संस्कार के लिये अपने गाँव सोलना लेकर गए जहाँ ललिता का अन्तिम क्रियाक्रम किया गया गोगावा तहसीलदार सुन्दरलाल ठाकुर थाने के ए एस आई दिलिप ठाकरे मय बल के अस्पताल से इनके साथ सोलना मे मौजुद थे ।
वर्जन- प्रथम दश्ट्र्या पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ मालूम पडेगा महिला की मोत जांच का विषय हे वक्त तो लगेगा।
जिला एफ एस एल अधिकारी
सूनील मकवाना