आज चौथे सोमवार को भगवान भोलेनाथ के पट खुलते ही उमड़ा जनसैलाब

दमोह: आज सावन सोमवार के चौथे दिन श्री जागेश्वर नाथ भोले बाबा के मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान भोलेनाथ की आरती उपरांत हिंडोरिया से पैदल चलकर बांदकपुर पहुंचे सपरिवार श्री राहुल सिंह सांसद ने जल अभिषेक कर आराधना की.

साथ ही बांदकपुर में पट खुलते ही लाइन में लगे भक्त दर्शन कर रहे हैं, इस दौरान पुलिस व्यवस्था में हिंडोरिया थाना प्रभारी श्रीमती सरोज ठाकुर, चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के अलावा और भी पुलिस बल विशेष रूप से तैनात है. मंदिर ट्रस्ट से प्रबंधक पंडित राम कृपाल पाठक के अलावा और भी पंडित और यहां से जुड़े कर्मचारी व्यवस्थाओं बनाने में जुटे हुए हैं.

Next Post

बीएमएचआरसी को एम्स में मर्ज करने का प्रस्ताव

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like