इजरायल, हिजबुल्लाह युद्ध विराम समझौता स्थायी होगा: अमेरिका

वाशिंगटन, 27 नवंबर (वार्ता) लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका की ओर से प्रस्तावित 60 दिवसीय युद्धविराम समझौता बुधवार को स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे ‘स्थायी रूप से’ प्रभावी होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने मंगलवार को कहा,“आज हुए समझौते के तहत स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे से लेबनान-इजरायल सीमा पर लड़ाई समाप्त हो जाएगी।” उन्होंने कहा, “यह समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए बनाया गया है। हिज़्बुल्लाह और अन्य आतंकवादी संगठनों के बचे हुए लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी।”

श्री बाईडेन ने कहा, “अगले 60 दिनों में, इजरायल धीरे-धीरे अपनी शेष सेना वापस ले लेगा और दोनों पक्षों के नागरिक जल्द ही सुरक्षित रूप से अपने समुदायों में वापस लौट सकेंगे और अपने घरों का पुनर्निर्माण शुरू कर सकेंगे।”

राष्ट्रपति ने कहा कि इजरायली कैबिनेट ने मंजूरी दी कि इजरायल के पास ‘आत्मरक्षा का अधिकार है’ यदि ‘हिजबुल्लाह या कोई और’ नव घोषित समझौते को तोड़ता है।

युद्ध विराम समझौते की घोषणा करते हुए, अमेरिका-फ्रांस के संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा, “घोषणा स्थायी शांति बहाल करने के लिए स्थितियां बनाएगी और दोनों देशों के निवासियों को ब्लू लाइन के दोनों ओर अपने घरों में सुरक्षित लौटने की अनुमति देगी।”

उन्होंने कहा कि दक्षिणी लेबनान में कोई भी अमेरिकी सैनिक तैनात नहीं किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर सीएनएन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, तेल-अवीव में सरकार की ओर से युद्ध विराम समझौते को मंजूरी देने से कुछ घंटे पहले इजरायली सेना ने बेरूत पर अपने हमलों को काफी तेज कर दिया, जिसमें मंगलवार को 25 लोग मारे गए।

Next Post

संगठन पर्व को लेकर भाजपा की आज कार्यशाला

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की आज ‘संगठन पर्व’ को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला आयोजित होगी।पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया कि कार्यशाला को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, […]

You May Like