भोपाल, 10 अगस्त. कटारा हिल्स पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 लाख रुपए कीमत का 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसके पहले आरोपी रायपुर छत्तीसगढ़ में भी मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि गौरीशंकर आवासीय परिसर के सामने मदनी नगर झुग्गीबस्ती स्थित पानी की टंकी के पास मौजूद दो युवक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को हिरासत में लिया. उनके पास मौजूद थैलों की तलाशी लेने पर चार किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम शिव अरोरा (25) निवासी आनंद नगर पिपलानी और राहुल (26) निवासी बंगाली कॉलोनी पंचशील नगर बताया. फिलहाल दोनों आरोपी स्वामी विवेकानंद परिसर कटारा हिल्स में रहकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी रही सराहनीय भूमिका आरोपियों को गिरफ्तार करने में कटारा हिल्स थाना प्रभारी बिजेंद्र निगम, एसआई वासुदेव सविता, एएसआई अखिलेश जोठे, हेड कांस्टेबल दीपक मालवीय, आरक्षक सुभाष पटेल, धनंजय, संजय, महिपाल चौरसिया, अभिषेक परिहार, अंकित पाटीदार, जीतेंद्र दांगी, रवि सनक, ललित सिंह ठाकुर और संत प्रकाश पांडेय की सराहनीय भूमिका रही.
You May Like
-
1 month ago
सर्राफा बाजार: सोना, चांदी में फिर आई गिरावट
-
4 months ago
भोपाल सहित मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश