माधव टाइगर रिजर्व में दस मार्च को दो और बाघ छोड़े जाएंगे

शिवपुरी/भोपाल, 07 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान में दस मार्च को दो और बाघ छोड़े जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, “देश के टाइगर स्टेट ‘मध्यप्रदेश’ के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित किया जा रहा है, जिससे निश्चित ही संपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। एनटीसीए भारत सरकार द्वारा दो अतिरिक्त बाघ, जिसमें एक नर एवं एक मादा बाघ लाने की स्वीकृति दी गई है, जो 10 मार्च को माधव टाइगर रिजर्व में छोड़े जाएंगे। इस प्रकार माधव टाइगर रिजर्व के कुल बाघों की संख्या सात हो जाएगी, जिसमें पांच वयस्क बाघ (दो नर एवं तीन मादा) एवं दो शावक होंगे। पन्ना टाइगर रिजर्व और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बीच में स्थित माधव टाइगर रिजर्व बनाए जाने से सम्पूर्ण क्षेत्र में वन्यजीव एवं बाघों का संरक्षण प्रभावी ढंग से हो सकेगा।”

माधव राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में स्थित माधव टाइगर रिजर्व को राज्य का नौवां बाघ संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां पर पांच बाघ पहले से ही थे। माना जा रहा है मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वयं दस मार्च को बाघों को टाइगर रिजर्व में छोड़ने के अवसर पर मौजूद रहेंगे।

 

 

Next Post

अगले 12 महीने में भारत का स्वयं का एआई का आधारभूत मॉडल होगा: वैष्णव

Fri Mar 7 , 2025
नयी दिल्ली 07 मार्च (वार्ता) केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस वर्ष मेड इन इंडिया पहली चिप बनने की उम्मीद जताते हुये शुक्रवार को यहां कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के क्षेत्र में अब अगले 12 महीने बाद स्वयं के आधारभूत मॉडल भी होंगे। श्री वैष्णव […]

You May Like