गोवंश का कटा सिर मिलने से मचा हडकम्प

नवभारत न्यूज
रीवा, 8 अगस्त, गुढ़ थाना अन्तर्गत चौडियार गांव में गुरूवार को गोवंश का कटा सिर मिला. जिसके बाद हडकम्प मच गया. गौ सेवा समिति के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. गोवंश का कटा सिर सडक़ पर कैसे आया यह जांच का विषय है. अखिल भारतीय गौसेवा समिति ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगो से बातचीत कर जांच शुरू कर दी है.

बताया गया है कि चौडियार गांव के भैरवबाबा मार्ग में एक बछड़े का कटा हुआ सिर पड़ा था. यह जानकारी ग्रामीणो ने गौ सेवा समिति को दी. जिसके बाद पुलिस अमला पहुंचा. डीएसपी मुख्यालय रीवा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है, पुलिस जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले गुढ़ थाना अन्तर्गत हर्दी गांव में गोवंश का कटा सिर मिला था और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी. लेकिन आज तक कोई भी आरोपी नही पकड़ा गया.

Next Post

मिशन मोड में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें: उप मुख्यमंत्री

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पटवारियों को नक्शा तरमीम के 10 प्रकरण प्रतिदिन निराकरण का लक्ष्य दें: उप मुख्यमंत्री नवभारत न्यूज रीवा, 8 अगस्त, कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा की. […]

You May Like