शाला की छत गिरने से हड़कंप

ग्वालियर, 08 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित देहात के चकमराम पुरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की एक कक्षा की छत गिरने से हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार देहात के बिजौली थाना क्षेत्र के चकमराम पुरा गांव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के एक कक्षा की छत मंगलवार की सायं गिरने से हड़कंप मच गया। विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका था। बारिश में सीलन ने छत की पटियों को कमजोर कर दिया था जिससे छत गिर पड़ी। स्कूल की छत गिरने का पता चलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। चकरामपुरा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कुल 19 छात्र-छात्राएं हैं। पांचवीं तक यह स्कूल चलता है। यहां समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। स्कूल में दो शिक्षक हैं।

बताया गया कि मंगलवार शाम को 5 बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई तो पूरा स्कूल खाली हो चुका था। हादसे के समय दो शिक्षक भी स्कूल के बाहर खड़े थे। स्कूल में ताला लगाने वाले थे तभी यह हादसा हुआ।

घटना के बाद हादसा कैसे हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

स्कूल की छत गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिस समय हादसा हुआ उससे आधा घंटे पहले ही स्कूल की छुटटी हुई थी और किस्मत से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। क्योंकि घटना से 30 मिनट पहले उसी परिसर में 19 बच्चे और दो शिक्षक मौजूद थे।

Next Post

हमीदिया रोड पर डिप्टी कलेक्टर से मोबाइल और पर्स लूटा 

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुधवार सुबह सवा पांच बजे हुई वारदात भोपाल, 8 अगस्त. हनुमानगंज स्थित हमीदिया रोड पर बुधवार सुबह एक डिप्टी कलेक्टर के साथ सरेराह लूट हो गई. बदमाश उनके हाथ से मोबाइल फोन और पर्स छीनकर भाग निकला. […]

You May Like

मनोरंजन