ऊर्जाधानी के शिवालयों में जल चढ़ाने भक्तों की लगी भीड़

सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए मांगा आशिर्वाद

सिंगरौली : ऊर्जाधानी के शिवालयों में तीसरे सोमवार को भक्तों के भीड़ सुबह से ही उमड़ गई थी। जल चढ़ाने एवं माथा टेक ने के लिए मंदिरों में भक्तों की लम्बी कतारे लग गई थी। इस दौरान शिव भक्तों ने पूजापाठ कर रूद्राभिषेक का अनुष्ठान भी कराया। वही शिव मंदिर हर हर महादेव की उद्घोष से पूरा ऊर्जाधानी शिव के रंग में डूब गया।श्रावण मास के अवसर पर बोल बल, बैजनाथ धाम जाने का भी श्रद्धालुओं का क्रम लगा हुआ है।

जिले से रोजाना सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त बोल बम रवाना हो रहे हैं। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के उपलक्ष्य में शिवधाम मंदिर बैढ़न में मंदिर के महाप्रबंधक ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के सानिध्य में कई भक्तजनों ने सामूहिक रूप से रुद्राभिषेक किया गया एवं अनेकानेक भक्तजनों ने भूतभावन भोलेनाथ महामृत्युंजय भगवान की पूजा अर्चना कर पूण्य लाभ प्राप्त किया गया ।

ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के अनुसार सावन सोमवार व्रत शिव भक्तों के मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना गया है । सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं। इस दिन शिव जी को जल अर्पित करना शुभ फलदायी होता है। सावन सोमवार के दिन जलाभिषेक, रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान करने से परिवार में सुख और समृद्धि आती है । आज सावन का तीसरा सोमवार एवं श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है । इस अवसर पर भक्तों में पूजापाठ के लिए भारी उमंग एवं उत्साह था।

Next Post

व्यावसायिक प्लाजा पहुंच एसपी ने लिया जायजा, व्यापारियों से हुई चर्चा

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email व्यापारियों ने सामान सिफ्ट करने के लिए मांगी मोहलत, एसपी ने कहा कि आयुक्त से चर्चा के बाद होगा निर्णय सिंगरौली :जिला मुख्यालय बैढ़न के अम्बेडकर चौक में चार करोड रूपये से बने व्यावसायिक प्लाजा को 14 […]

You May Like