- करोंद चौराहे पर बनेगा थ्री टियर ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम.
- अगले 4 साल में करोंद तक पहुंचेगी मेट्रो, मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 1 अगस्त. राजधानी में सुभाष नगर तक बन चुके मेट्रो ट्रैक अगले चार साल में करोंद तक पहुंच जाएगी. खास बात ये है कि करोंद चौराहे पर थ्री टियर ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम से बनने वाली इस तकनीक में मेट्रो ट्रेन ऊपर चलेगी. बीच में फ्लाईओवर रहेगा और नीचे से सर्विस रोड गुजरेगी. भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट प्रथम फेज के अंतर्गत लगभग 30 किमी रूट के ऑरेंज लाइन कॉरिडर में करोंद चौराहे पर मेट्रो स्टेशन बनने व रूट बनने का कार्य शुरू हो गया है.
सहकारिता मंत्री और नरेला विधायक विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद चौराहे पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो परियोजना, समस्त संबधित विभागों, नेशनल हाईवे, लो.नि.वि, नगर निगम, ट्रेफिक पुलिस, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी तथा जिला प्रशासन की समन्वय समिति की बैठक कर निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए.
2028 तक पूर्ण होगा निर्माण कार्य
मंत्री सारंग ने कहा कि भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट प्रथम फेज में ऑरेंज लाइन कॉरिडर करोंद से एम्स तक लगभग 16 किमी की होगी. इसमें 2 भूमिगत स्टेशन भोपाल जंक्शन एवं नादरा बस स्टैन्ड एवं 14 एलेवेटेड स्टेशन होंगे. 2028 तक बनने वाले करोंद – भोपाल टाकीज से डीआईजी होकर करोंद तक मेट्रो की लाइन के लिए कार्य शुरु हो चुका है. मेट्रो एवं एनएचएआई की दोनों ही परियोजनाओं में विलंभ न ही हो तथा कंस्ट्रक्शन के दौरान यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो. मंत्री सारंग ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो मुझसे संपर्क करें. इस परियोजना से लगभग 5 लाख जनसंख्या को लाभ मिलेगा. करोंद चौराहे पर ट्रैफिक जाम की कठिनाई के निराकरण के लिये लगभग 2 किमी लम्बाई में फ्लाईओवर का निर्माण भी प्रारंभ किया जा रहा है.
एलिवेटेड कॉरिडोर पर मिट्टी परीक्षण कार्य जारी
सारंग ने बताया कि ऑरेंज लाइन करोंद से एम्स तक लगभग 16 किमी की होगी. इसमे 2 भूमिगत स्टेशन भोपाल जंक्शन एवं नादरा बस स्टैन्ड एवं 14 एलेवेटेड स्टेशन होंगे. ऑरेंज लाइन पर सुभाष नगर से करोंद स्टेशन के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर पर मिट्टी परीक्षण का कार्य किया जा रहा है एवं जल्द ही अन्य कार्य प्रारंभ किए जाएंगे, जिसमें 17 मीटर के पीयर का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा.