‘हम नहीं चाहते हिन्दू-सिख अलग हो’, धमकी मिलने के बाद बागेश्वर बाबा का आया बयान

शिवपुरी: शिवपुरी जिले में कथा कर रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब के खन्ना राजपुरा के रहने वाले कट्टपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। अब इस मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसपर अपना जवाब दिया है, लेकिन उससे पहले पूरा मामला समझते हैं।

दरअसल, बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने लगाए गए दरबार में कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। हालांकि उनका बयान विवादित नहीं था। क्योंकि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में हरिहर मंदिर का जिक्र किया था। दरअसल बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) के लिए नहीं दिया है। उन्होंने कलकी धाम संभल (यूपी) का जिक्र किया है। संभल में हरि का हर मंदिर है।

मामले को तूल पकड़ता देख बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के परवाना जी ने हमें जान से मारने की धमकी दी है। मैं ये बताना चाहूंगा कि सरदार हमारे मित्र हैं…हमारे भाई हैं। हमें उनकी तालियां भी स्वीकार और उनकी गलियां भी स्वीकार है। हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख अलग-अलग हो जाएं। हरमिंदर साहिब के प्रति हमारी निष्ठा है। सिख गुरुओं के प्रति हमारी अपार श्रद्धा है। हम सपने में भी इस तरह का विचार नहीं ला सकते।

Next Post

भीम आर्मी का ब्लॉक प्रमुख चोरी की गाडि़यां खरीदता और बेचता था, चोरी की 11 मोटरसाईकिल सहित 8 गिरफ्तार

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भीम आर्मी का डबरा ब्लॉक प्रमुख चोरी की गाडि़यां खरीदता और बेचता था। मोटरसाईकिल चोर गैंग ने पकड़े जाने पर धंधे के तमाम रहस्यों का खुलासा किया। गैंग में डबरा का भीम आर्मी का ब्लॉक प्रमुख […]

You May Like