शिवराज के निज सचिव हो सकते आईएएस राजा

नवभारत न्यूज

भोपाल, 31 जुलाई. मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निज सचिव बन सकते है. इसके लिए शिवराज सिंह चौहान ने खुद कवायद शुरू कर दी है.

मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी इलैया राजा को दिल्ली लाने के लिए शिवराज सिंह ने केन्द्रीय कार्मिक विभाग को पत्र भेजा है. पीएमओ की मंजूरी मिलना बाकी है. मंजूरी मिलने के बाद इलैया राजा को कृषि मंत्रालय में पदस्थ किया जा सकता है.

इलैया राजा तमिलनाडु के रहने वाले है. वे मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी है. वर्तमान में वे एमपी पर्यटन विभाग के एमडी है. वे प्रदेश के जबलपुर, भिंड, रीवा और इंदौर के कलेक्टर रहे हैं. उनकी गिनती ईमानदार अधिकारियों में होती आई है.

बताया जाता है कि इलैया राजा भी शिवराज सिंह के पसंदीदा अधिकारियों में से एक है, हालांकि इस मामले में आईएएस इलैया राजा ने साफ कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उनके पास अधिकृत रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

——

Next Post

जन सहयोग जन कल्याण समिति की महिला टीम बनी

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। आज जन सहयोग जन कल्याण बहुउद्देशीय समिति की मासिक बैठक शिव मंदिर सनसिटी मेला ग्राउंड में आयोजित की गई जिसमें सभी सदस्यों की सहमति से महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती शशिसिंह, महासचिव ज्योति सिंह जादौन एवं सचिव […]

You May Like