जबलपुर: लाल माटी क्षेत्र में सोमवार दोपहर मकान में अचानक आग लगने के कारण अफरा तफरी का माहौल मच गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आग पर काबू पाया। आग लगने से मकान में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया,जिससे मलिक को लाखों का नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार लाल माटी द्वारका नगर धाम दास चौक के समीप राजेश कुमार के घर में दोपहर लगभग 3:50 पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। जिसके कारण घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। मकान मालिक ने बताया कि आग से उसे लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।